Saturday, 14 March 2015

लक्ष्य- सफलता का सूत्र

लक्ष्य- सफलता का सूत्र

क्या आप एक सफल इंसान बनना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं क़ि दुनिया में आपकी भी एक पहचान हो? यदि हाँ, तो ये article आपके लिए है| सबसे पहले आपसे एक सवाल क्या आपने कोई लक्ष्य बनाया है?
मित्रों, सफलता कोई एक रात का game नहीं है, उसके लिए पूरा जीवन न्योछावर करना पड़ता है|
आज से करीब 40 साल पहले, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कुछ researchers ने स्टूडेंट्स पर एक छोटा सा रिसर्च किया|
उन्होनें सारे स्टूडेंट्स को एक जगह बुलाया और और उनसे उनके जीवन के लक्ष्य के बारे में पूछा| उन स्टूडेंट्स में एक से एक मेधावी छात्र थे ,कुछ तो काफ़ी विलक्ष्ण थे| लेकिन पूछने पर पता चला की केवल 3% छात्र ऐसे थे जिन्होने अपना एक लक्ष्य बनाया हुआ था|
करीब 20 साल बाद researchers ने फिर फिर से उसी group के स्टूडेंट्स को एक साथ बुलाया और उनसे उनके जीवन के बारे में पूछा|
जब research का रिज़ल्ट सामने आया तो पता चला की जो 3% लोग 20 साल पहले अपना लक्ष्य set कर चुके थे वो आज जीवन में बहुत आगे थे जबकि 97% बचे हुए लोग कहीं ना कहीं आज भी संघर्ष कर रहे थे|
मित्रों ये रिसर्च केवल एक research ना होकर जीवन का एक सत्य था, बिना लक्ष्य के दौड़ने वाले लोग जीवन भर संघर्ष करते रह जाते है लेकिन कुछ प्राप्त नहीं होता|
मुझे उम्मीद है की आपने कहानी को अच्छे से पढ़ा होगा और अगर आप सच में सफल बनना चाहते हैं तो आज ही लक्ष्य बनाएँ और जुट जाए उसे प्राप्त करने में, लगातार मेहनत करिए आप पाएँगे कि आप लगातार अपने लक्ष्य के पास आते जा रहे हैं

Related Posts:

  • -स्वामी विवेकानन्द किसी बात से तुम उत्साहहीन न होओ; जब तक ईश्वर की कृपा हमारे ऊपर है, कौन इस पृथ्वी पर हमारी उपेक्षा कर सकता है? यदि तुम अपनी अन्तिम साँस भी ले रहे हो तो भी न डरना। सिंह की शूरता और पुष्प की कोमलता के साथ काम कर… Read More
  • -स्वामी विवेकानन्द पवित्रता, दृढता तथा उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूँ। (वि.स.४/३४७) -स्वामी विवेकानन्द §  भाग्य बहादुर और कर्मठ व्यक्ति का ही साथ देता है। पीछे मुडकर मत देखो आगे, अपार शक्ति, अपरिमित उत्साह… Read More
  • रबीन्द्रनाथ ठाकुर प्रसन्न रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत कठिन है।"-रबीन्द्रनाथ ठाकुर  "सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है। यह इसका प्रयोग करने वाले को घायल कर देता है।"-रबीन्द्रनाथ&n… Read More
  • शिव खेड़ा के अनमोल विचार जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को  अलग तरह से करते हैं.  -शिव खेड़ा जीतने वाले लाभ देखते हैं, हारने वाले नुकसान  . -शिव खेड़ा "यदि आपको लगता है कि आप क… Read More
  • स्वामी विवेकानन्द उठो, जागो और तब तक रुको नही जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये । -स्वामी विवेकानन्द §  जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगों से कहो–उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस ओर ध्यान मत दो। दुर्बलत… Read More

0 comments:

Post a Comment