Saturday, 14 March 2015

-स्वामी विवेकानन्द

पवित्रतादृढता तथा उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूँ। (वि.स.४/३४७)

-स्वामी विवेकानन्द

§  भाग्य बहादुर और कर्मठ व्यक्ति का ही साथ देता है। पीछे मुडकर मत देखो आगेअपार शक्तिअपरिमित उत्साहअमित साहस और निस्सीम धैर्य की आवश्यकता है- और तभी महत कार्य निष्पन्न किये जा सकते हैं। हमें पूरे विश्व को उद्दीप्त करना है। (वि.स.४/३५१)

-स्वामी विवेकानन्द

§  पवित्रताधैर्य तथा प्रयत्न के द्वारा सारी बाधाएँ दूर हो जाती हैं। इसमें कोई सन्देह नहीं कि महान कार्य सभी धीरे धीरे होते हैं। (वि.स.४/३५१)

-स्वामी विवेकानन्द

§  साहसी होकर काम करो। धीरज और स्थिरता से काम करना -- यही एक मार्ग है। आगे बढो और याद रखो धीरजसाहसपवित्रता और अनवरत कर्म। जब तक तुम पवित्र होकर अपने उद्देश्य पर डटे रहोगेतब तक तुम कभी निष्फल नहीं होओगे -- माँ तुम्हें कभी न छोडेगी और पूर्ण आशीर्वाद के तुम पात्र हो जाओगे। (वि.स.४/३५६)

-स्वामी विवेकानन्द

§  बच्चोंजब तक तुम लोगों को भगवान तथा गुरू मेंभक्ति तथा सत्य में विश्वास रहेगातब तक कोई भी तुम्हें नुक़सान नहीं पहुँचा सकता। किन्तु इनमें से एक के भी नष्ट हो जाने पर परिणाम विपत्तिजनक है। (वि.स.४/३३९)

-स्वामी विवेकानन्द

§  महाशक्ति का तुममें संचार होगा -- कदापि भयभीत मत होना। पवित्र होओविश्वासी होओऔर आज्ञापालक होओ। (वि.स.४/३६१)

-स्वामी विवेकानन्द

§  बिना पाखण्डी और कायर बने सबको प्रसन्न रखो। पवित्रता और शक्ति के साथ अपने आदर्श पर दृढ रहो और फिर तुम्हारे सामने कैसी भी बाधाएँ क्यों न होंकुछ समय बाद संसार तुमको मानेगा ही। (वि.स.४/३६२)

-स्वामी विवेकानन्द

§  धीरज रखो और मृत्युपर्यन्त विश्वासपात्र रहो। आपस में न लडो! रुपये - पैसे के व्यवहार में शुध्द भाव रखो। हम अभी महान कार्य करेंगे। जब तक तुममें ईमानदारीभक्ति और विश्वास हैतब तक प्रत्येक कार्य में तुम्हे सफलता मिलेगी। (वि.स.४/३६८)

-स्वामी विवेकानन्द

§  जो पवित्र तथा साहसी हैवही जगत् में सब कुछ कर सकता है। माया-मोह से प्रभु सदा तुम्हारी रक्षा करें। मैं तुम्हारे साथ काम करने के लिए सदैव प्रस्तुत हूँ एवं हम लोग यदि स्वयं अपने मित्र रहें तो प्रभु भी हमारे लिए सैकडों मित्र भेजेंगेआत्मैव ह्यात्मनो बन्धुः। (वि.स.४/२७६)

-स्वामी विवेकानन्द

§  ईर्ष्या तथा अंहकार को दूर कर दो -- संगठित होकर दूसरों के लिए कार्य करना सीखो। (वि.स.४/२८०)

-स्वामी विवेकानन्द

§  पूर्णतः निःस्वार्थ रहोस्थिर रहोऔर काम करो। एक बात और है। सबके सेवक बनो और दूसरों पर शासन करने का तनिक भी यत्न न करोक्योंकि इससे ईर्ष्या उत्पन्न होगी और इससे हर चीज़ बर्बाद हो जायेगी। आगे बढो तुमने बहुत अच्छा काम किया है। हम अपने भीतर से ही सहायता लेंगे अन्य सहायता के लिए हम प्रतीक्षा नहीं करते। मेरे बच्चेआत्मविशवास रखोसच्चे और सहनशील बनो।(वि.स.४/२८४)

-स्वामी विवेकानन्द

§  यदि तुम स्वयं ही नेता के रूप में खडे हो जाओगेतो तुम्हे सहायता देने के लिए कोई भी आगे न बढेगा। यदि सफल होना चाहते होतो पहले 'अहंही नाश कर डालो। (वि.स.४/२८५)

-स्वामी विवेकानन्द

§  पक्षपात ही सब अनर्थों का मूल हैयह न भूलना। अर्थात् यदि तुम किसी के प्रति अन्य की अपेक्षा अधिक प्रीति-प्रदर्शन करते होतो याद रखो उसीसे भविष्य में कलह का बिजारोपण होगा। (वि.स.४/३१२)

-स्वामी विवेकानन्द

§  यदि कोई तुम्हारे समीप अन्य किसी साथी की निन्दा करना चाहेतो तुम उस ओर बिल्कुल ध्यान न दो। इन बातों को सुनना भी महान् पाप हैउससे भविष्य में विवाद का सूत्रपात होगा। (वि.स.४/३१३)

-स्वामी विवेकानन्द

§  गम्भीरता के साथ शिशु सरलता को मिलाओ। सबके साथ मेल से रहो। अहंकार के सब भाव छोड दो और साम्प्रदायिक विचारों को मन में न लाओ। व्यर्थ विवाद महापाप है। (वि.स.४/३१८)

-स्वामी विवेकानन्द

§  बच्चेजब तक तुम्हारे हृदय में उत्साह एवं गुरू तथा ईश्वर में विश्वास- ये तीनों वस्तुएँ रहेंगी -- तब तक तुम्हें कोई भी दबा नहीं सकता। मैं दिनोदिन अपने हृदय में शक्ति के विकास का अनुभव कर रहा हूँ। हे साहसी बालकोंकार्य करते रहो। (वि.स.४/३३२)

-स्वामी विवेकानन्द

§  किसी को उसकी योजनाओं में हतोत्साह नहीं करना चाहिए। आलोचना की प्रवृत्ति का पूर्णतः परित्याग कर दो। जब तक वे सही मार्ग पर अग्रेसर हो रहे हैंतब तक उन्के कार्य में सहायता करोऔर जब कभी तुमको उनके कार्य में कोई ग़लती नज़र आयेतो नम्रतापूर्वक ग़लती के प्रति उनको सजग कर दो। एक दूसरे की आलोचना ही सब दोषों की जड है। किसी भी संगठन को विनष्ट करने में इसका बहुत बडा हाथ है। (वि.स.४/३१५)

-स्वामी विवेकानन्द

§  किसी बात से तुम उत्साहहीन न होओजब तक ईश्वर की कृपा हमारे ऊपर हैकौन इस पृथ्वी पर हमारी उपेक्षा कर सकता हैयदि तुम अपनी अन्तिम साँस भी ले रहे हो तो भी न डरना। सिंह की शूरता और पुष्प की कोमलता के साथ काम करते रहो। (वि.स. ४/३२०)

-स्वामी विवेकानन्द



§  क्या तुम नहीं अनुभव करते कि दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुध्दिमानी नहीं है। बुध्दिमान व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढता पूर्वक खडा होकर कार्य करना चहिए। धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा। (वि.स. ४/३२८)

-स्वामी विवेकानन्द



Read more@ http://www.hindisahityadarpan.in/2014/03/swami-vivekananda-hindi-quotes-inspirational.html#ixzz3UM0XpUsd 
Keep The Link To Avoid Copyright Breach! 

Related Posts:

  • DIGITAL GENDER ATLAS FOR GIRLS’ EDUCATION IN INDIA LAUNCHED DIGITAL GENDER ATLAS FOR GIRLS’ EDUCATION IN INDIA LAUNCHED The Ministry of Human Resource Development, Department of School Education and Literacy, presented the Digital Gender Atlas for advancing girls' education in In… Read More
  • उत्तम अभिव्यक्तीसाठी उत्तम अभिव्यक्तीसाठी..*> चांगली अभिव्यक्ती हा विषय सर्वस्पर्शी आहे. कुठलेही काम करताना त्याच्या> मांडणीविषयी सविस्तर विचार करायला हवा. आपल्या शिक्षण पद्धतीत केवळ घोकंपट्टी> करून चांगले मार्क मिळवता येतात, हे विद्यार… Read More
  • Indian students spending big on foreign education Indian students spending big on foreign education New Delhi: Indian students are spending between $6-7 billion annually on foreign universities due to dearth of quality higher education institutions in the country, a sur… Read More
  • वाचनकौशल्य जोपासा  गायत्री गाडगीळ  gayatri.gadgil@gmail.com वाचन ही नुसती आवड नसून कामाच्या ठिकाणी अतिशय आवश्यक असे कौशल्य आहे. कार्यक्षम वाचक दिवसभरात समोर येणारी अनेक ई-मेल्स, अहवाल व पत्रव्यवहार पटकन समज… Read More
  • अभिव्यक्ती क्षमता : पुढे जाण्याची गुरुकिल्ली नीलिमा किराणे एखाद्या क्षेत्रात जेव्हा करिअर करायचे आपण निश्चित करतो, तेव्हा त्यासंबंधीची शैक्षणिक अर्हता आपण संपादन करतो. त्या क्षेत्रासंबंधीचे शक्य तितके ज्ञा… Read More

0 comments:

Post a Comment