Wednesday, 1 April 2015

करियर संबंधी कोर्स योजना लागू कर रहा है यूजीसी


करियर संबंधी कोर्स योजना लागू कर रहा है यूजीसी

नई दिल्ली, बुधवार, 18 मार्च 2015 (17:44 IST)






नई दिल्ली। कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने एवं कौशल विकास से जुड़े कोर्स को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) देश में ‘से संबंधित कोर्स पेश करने’ की योजना लागू कर रहा है।
 
लोकसभा में मोहम्मद फैजल और हरीश मीणा के प्रश्न के उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बीए, बीकॉम और बीएससी जैसे पारंपरिक कोर्स के साथ सर्टिफिकेट या एडवांस डिप्लोमा के स्तर पर करियर से संबंधित कोर्स पेश कर पात्र विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को यूजीसी वित्तीय सहयोग प्रदान करता है।
 
मंत्री ने कहा कि सरकार कौशल विकास पर आधारित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाना चाहती है और यूजीसी ने अपने दिशा-निर्देशों को राष्ट्रीय कौशल पात्रता ढांचा के अनुरूप संशोधित किया है।
 
स्मृति ने कहा कि यूजीसी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों को दो योजनाओं के तहत अनुदान प्रदान करती है जिनमें सामुदायिक कॉलेज और बीवीओस डिग्री पाठ्यक्रम शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि आयोग ने एक अन्य योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र को मंजूरी दी है। यूजीसी ने इस योजना के तहत 12वीं पंचवर्षीय योजना में देशभर में कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में 100 कौशल केंद्र स्थापित करने को मंजूरी देने का निर्णय किया है। (भाषा)

0 comments:

Post a Comment